Hindi
Our Departments
Menu
Announcements
Documents Verification for 1st Semester Admitted Students (Mop-Up Round)
•
September 2, 2024
Admission Varification Schedule 2024-25
•
July 27, 2024
Summer Recess 2024
•
June 7, 2024
IIRS OUTREACH PROGRAM 141
•
June 7, 2024
About The Department
Year of Establishment: 1988
कालीपद घोष तराई महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर हिन्दी विषय को वर्ष 2005 में शामिल किया गया | इसकी शुरूआत ऐच्छिक (ELECTIVE) विषय के तौर पर हुई | बाद में वर्ष 2008 में इस विषय में ऑनर्स शुरू हुआ । तब से, समर्पित संकाय सदस्यों के साथ, हिंदी विभाग छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है | इस विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण यहाँ से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ विविध क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं | वर्ष 2018 से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) लागू हुआ । हिंदी विभाग निरंतर छात्र – छात्राओं के शैक्षिक और मानसिक उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है | इस विभाग में कुल पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं है, जिनमें से एक असिस्टेंट प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर, दो SACT – I और एक SACT-II के पद पर कार्यरत हैं |
दृष्टि (Vision)
- हिंदी भाषा और साहित्य के अध्ययन के माध्यम से छात्रों को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना ।
- हिंदी भाषा और साहित्य के अध्ययन के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्रों को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करना।
- हिंदी भाषा और साहित्य के अध्ययन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सार्वभौमिक भाईचारे की भावना का प्रचार करना।
- हिंदी भाषा में उत्कृष्ट दक्षता विकसित करना ।
- वर्तमान मीडिया युग के अनुकूल विद्यार्थियों के भाषा-कौशल को समृद्ध कर उसे रोजगारपरक बनाना |
लक्ष्य (Mission)
- अत्याधुनिक शिक्षण विधियों के माध्यम से स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान कार्य में लगे छात्रों को वैचारिक और तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करना।
- हिंदी भाषा और साहित्य को लोकप्रिय बनाने के लिए नियमित रूप से विभिन्न कार्यशालाओं और राष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन करना।
- प्रतिभाशाली छात्रों के सुनहरे जीवन के लिए वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना।
- छात्रों के चरित्र का निर्माण करना, उन्हें ईमानदार, देशभक्त और परोपकारी बनाना ।
- छात्रों को मानव जाति की सेवा के लिए सदैव प्रेरित करना।
- हिंदी भाषा और साहित्य को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना और हिंदी भाषा को विश्व भाषा बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहना।
उद्देश्य (Objectives)
- साहित्य के इतिहास की अवधारणा एवं इतिहास दृष्टि से विद्यार्थियों को अवगत कराना।
- आदिकालीन, भक्तिकालीन, रीतिकालीन एवं आधुनिककालीन साहित्येतिहास के साथ-साथ उक्त काल के काव्य को विद्यार्थियों के लिए बोधगम्य बनाना।
- काव्य के साथ साहित्येतिहास को प्रवृत्तिमूलक, समसामयिक एवं वर्तमान अर्थवत्ता से परिचित कराना।
- विद्यार्थियों में बहुआयामी प्रश्नों की समझ विकसित करना।
- हिंदी काव्य के विकास से अवगत कराना।
- हिंदी कविता का प्रवृत्तिगत बोध कराना।
- काव्य की भावगत एवं शिल्पगत उपलब्धियों से परिचित कराना।
- हिंदी कविता की परंपरा का सामान्य बोध कराना।
- काव्य विधा के प्रति रुचि विकसित करना ।
- हिंदी कहानी, उपन्यास, निबंध, रेखाचित्र, व्यंग्य, संस्मरण, यात्रा वृतांत गद्य एवं गद्येतर विधाओं का पाठ्यगत एवं शिल्पगत अध्ययन।
- दैनिक जीवन एवं रोजगारपरक उद्देश्य की दिशा में विद्यार्थियों को सक्षम बनाना।
- शुद्ध, सार्थक एवं प्रभावी बहुआयामी अभिव्यक्ति-कौशल से अवगत कराना।
- व्याकरण-बोध द्वारा अकादमिक एवं प्रतियोगितामूलक चुनौतियों के लिए सक्षम बनाना।
- भाषा कौशल के विविध आयामों से अवगत कराना।
- मीडिया की भाषिक प्रकृति से अवगत कराना ।
- विद्यार्थियों को शुद्ध, सार्थक एवं प्रभावशाली भाषा के स्वरूप से अवगत कराना ।
- शब्द चयन का बोध जगाना ।
- व्यंग्य एवं कहानी विधा के शिल्प की समझ विकसित करना ।
- राजभाषा हिंदी की संवैधानिक स्थिति से अवगत कराना ।
- विद्यार्थियों को अपनी पाठ्य सामग्री की डिजिटल प्रस्तुति में सक्षम बनाना। विद्यार्थियों को मीडिया जगत में रोजगार के लिए सक्षम बनाना।
- विशेषकर भाषा साहित्य के विद्यार्थियों को साहित्य में निहित मूल्यों के तहत मीडिया के प्रति उनकी जवाबदेही को गंभीर बनाना।
- न्यू-मीडिया में रोजगार के अवसरों से अवगत कराना।
नियम और शर्तें (Rules & Regulations)
- प्रत्येक छात्र के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है।
- छात्रों को अपना आई-कार्ड अवश्य लाना होगा ।
- क्लास टेस्ट, सेमिनार और ट्यूटोरियल सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है ।
- प्रत्येक छात्र के लिए कॉलेज यूनिफॉर्म अनिवार्य है ।
- महाविद्यालय परिसर में धूम्रपान वर्जित है ।
- महाविद्यालय परिसर में रैगिंग पर प्रतिबंध है ।
- महाविद्यालय परिसर प्लास्टिक मुक्त है ।
- यदि विद्यार्थी कक्षा में लगातार अनुपस्थित रहता है तो उसके माता-पिता से संपर्क किया जाएगा |
- विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे कॉलेज या इंटर कॉलेज कार्यक्रम, विभागीय कार्यक्रम सह-पाठ्यचर्या आदि गतिविधियों में सक्रिय भाग लें ।
Distinctiveness
- यह महाविद्यालय पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के अंतर्गत बागडोगरा जैसे एक छोटे से ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित है | अहिंदी भाषी क्षेत्र होने के कारण यहाँ हिंदी पढ़ना और पढ़ाना, दोनों चुनौतीपूर्ण कार्य है | पुस्तकों का अभाव, हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति अरूचि के बीच विभागीय शिक्षक हिंदी साहित्य के पठन-पाठन की परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है |
- हमारे विभाग के अधिकांश विद्यार्थी चाय बागान क्षेत्र से आते हैं, जहां उच्च शिक्षा ग्रहण करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हैं | विभाग के सभी शिक्षक उनके संघर्ष को सफलता में परिणत करने के लिए उनका उचित मार्गदर्शन करते हैं |
- विद्याथियों के लिए पाठ-सामाग्री के साथ-साथ स्तरीय अध्ययन सामाग्री उपलब्ध कराना विभागीय शिक्षकों की पहली प्राथमिकता रही है | पुस्तकालय सामाग्री के अलावा शिक्षकगण व्यक्तिगत स्तर पर इनकी मदद करते हैं |
- हिंदी भाषा और साहित्य का अध्ययन सुरुचिपूर्ण बनाने के लिए सेमिनार, वक्तव्य, कविता-आवृति, सामूहिक वाद-विवाद, चर्चा-परिचर्चा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किए जाते हैं |
- हिंदी विभाग से उत्तीर्ण विद्यार्थी सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं, मीडिया, सेना, शिक्षा आदि क्षेत्रों में अपनी अहम् भूमिका अदा कर रहें हैं |
Syllabus & Prev. Questions Paper
Course Structure
Curriculum Plan
Add-on Course
Faculty Members
Department of Hindi || SACT-l
Department of Hindi }} Designation:SACT-1
Department of Hindi || Designation SACT-1
Associate Professor || Department of Hindi
Assistant Professor || Department of Hindi