Kalipada Ghosh Tarai Mahavidyalaya

K.G.T. Mahavidyalaya

Recognised by UGC under 2f and 12B

Affiliated to North Bengal University

Welcome To KGTM || "Empowering Dreams, Illuminating Minds: The Saga of Knowledge at Kalipada Ghosh Tarai Mahavidyalaya"

K.G.T. Mahavidyalaya

Recognised by UGC under 2f and 12B

Welcome To KGTM || "Empowering Dreams, Illuminating Minds: The Saga of Knowledge at Kalipada Ghosh Tarai Mahavidyalaya"

Hindi

About The Department

Year of Establishment: 1988

कालीपद घोष तराई महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर हिन्दी विषय को वर्ष 2005 में शामिल किया गया | इसकी शुरूआत ऐच्छिक (ELECTIVE) विषय के तौर पर हुई | बाद में वर्ष 2008 में इस विषय में ऑनर्स शुरू हुआ । तब से, समर्पित संकाय सदस्यों के साथ, हिंदी विभाग छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है | इस विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण यहाँ से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ विविध क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं | वर्ष 2018 से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) लागू हुआ । हिंदी विभाग निरंतर छात्र – छात्राओं के शैक्षिक और मानसिक उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है | इस विभाग में कुल पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं है, जिनमें से एक असिस्टेंट प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर, दो SACT – I और एक SACT-II के पद पर कार्यरत हैं |

दृष्टि (Vision)

लक्ष्य (Mission)

उद्देश्य (Objectives)

नियम और शर्तें (Rules & Regulations)

Distinctiveness

Faculty Members

Scroll to Top